Page 4
नोडल अधिकारी, कर्मचारियों ...
...जाकर डॉक्टर से जांच भी कराई गई। सर्वेक्षण कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट जोनल ऑफिस लाल अस्पताल, मल्हारगंज, कोरोना कंट्रोल रूम के साथ संबंधित सभी अधिकारियों को प्रदान की गई। सर्वेक्षण एवं जांच के दौरान स्थानीय नागरिकों को सजग रहने एवं घर में स्वच्छता रखने के साथ आयुष विभागों के
उपायों के अनुपालन की समझाइश भी दी गई। सेक्टर ऑफिसर मनीष वर्मा ने कहा की दल के सभी 37 सदस्यों द्वारा लगातार बिना छुट्टी लिए सतत रूप से निरंतर सर्वे का कार्य पूरा किया गया तथा जांच की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई हैउन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान पहले से बीमार चल रहे लोगों पर विशेष निगरानी रखी
गई और उनकी जांच कर आवश्यक चिकित्सक परामर्श भी दिया गयाचिकित्सक परीक्षण के कार्य में उनका साथ डॉक्टर लखन प्रजापति और फार्मासिस्ट विद्या राम राठौर ने सक्रिय हो कर दिया।वर्मा जी सेक्टर 3 में आने से पहले राजेंद्र नगर क्षेत्र में नोडल अधिकारी के रूप में भी अपना दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं
हरिधाम का संकल्प... लाकडाउन म काई भखा न रह...
मंदिर के पटेयू ता दर्शन एवं पूजेन परिक्त लिए बन्द इन्दौर (राजेश पवार)। केट रोड स्थित हरिधाम मंदिर के पट यू तों दर्शन एवं पूजन पाठ के लिए बंद है। लेकिन प्रभु अपने उन जरुरतमंद भक्तों को कैसे भूल सकते हैं जो हर दिन उनके यहां पर पूजन पाठ करने आते थे अपनी श्रद्धा से प्रभु की सेवा में जो बन पडता था अर्पण करते थे। अब कोरोना महामारी महंत सुखदेवदासजी महाराज के समय प्रभु के पट भले ही बन्द गए हो, लेकिन प्रभु अपने भक्तों को भूखे कैसे सोने दे सकते, इसलिए हनुमान जी की कृपा एवं महंत सुखदेवदास जी महाराज के सानिध्य में 24 मार्च से जैसे ही लॉकडाउन शुरु हुआ तब से मंदिर के प्रांगण में भोजन के पैकेट बनाकर जरुरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस पुनित कार्य में मुस्कान ग्रुप, सेवा भारती एवं शहर के सेवाभावी मनाहर व्यास नेता मधु वर्मा के सहयोग से भोजन निर्माण से लेकर भोजन वितरण की व्यवस्था सतत जारी है। साथ ही कच्चे राशन की किट भी द्वारकापुरी, श्रीराम नगर, अहीरखेडी बस्ती, कुन्दन नगर एवं प्रभु नगर के जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है। भोजन निर्माण का कार्य मनोहर व्यास की देखरेख में साफ सफाई के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। भोजन बनाने से लेकर वितरण तक सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
कोरोना योद्धा बनी महिला शक्ति के जज्बे को सलाम...
इन्दौर (राजेश पवार)। हवा बंगला के पास स्थित सत्यदेव नगर में एक कोरोना पाजेटिव के मिलने के बाद इंदौर प्रशासन ने आशा कार्यकर्ता और मेडिकल विभाग की टीम को जिम्मेदारी दी है कि हर घर पर बिमार व्यक्तियों की जानकारी लेकर उन्हें जरुरी दवाईयां दें एवं उनका रिकार्ड सरकार को दे। तेज गर्मी में ये आशा कार्यकर्ता अपनी व अपने स्वस्थ की परवाह किए बिना सत्यदेव नगर के रहवासियों को रोज नियम से आकर हर गली, हर घर पर जाकर लाउड स्पीकर से समझाइश देती हैं एवं निवेदन करती है कि अगर किसी को सर्दी, खांस एवं तेज बुखार जैसी समस्या हो तो हमसे आकर दवाई ले लेवें। उनकी इस समझाइश में रहवासियों के लिए फिक्र व अपनापन झलकता है।
अब तक 23127 केस, मध्यप्रदेश में इंदौर पहला मंदिर शहर जहां संक्रमितों की संख्या 1 हजार से ज्यादा इन्दौर मंदिर हैभूल करने बन
नई दिल्ली। लॉकडाउन के दूसरे फेज में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 5 दिनों में ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 7 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। गुरुवार को 1667 मामले सामने आएएक दिन में यह मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1580 संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 22 अप्रैल को 1292, 21 अप्रैल को 1537 और 18 अप्रैल को संक्रमण के 1371 केस मिले थे। इधर, गुरुवार को इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार से ज्यादा हो गई। यह मध्यप्रदेश का पहला शहर है, जहां सबसे ज्यादा मरीज हैंयहां गुरुवार देर रात 84 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ शहर में कोरोना के 1029 मरीज हो गए। गुरुवार को कुल 428 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें से 344 की रिपोर्ट निगेटिव आई। यहां अब तक 55 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 778 कोरोना पॉजिटिव मिले - महाराष्ट्र में भी गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 778 कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे पहले 21 अप्रैल को 552 संक्रमित सामने आए थे। इसे मिलाकर राज्य में मरीजों का आंकडा 6427 हो गया। इस बीच, महाराष्ट्र के गृह निर्माण और आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैंमंत्री आव्हाड़ ने अपने सुरक्षाकर्मियों और निजी स्टाफ के संक्रमित होने के बाद खुद को 13 अप्रैल से ही आइसोलेट कर रखा थाआज गुजरात में 217 मरीज मिले - देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23127. हो गई है। गुरुवार को गुजरात में 217, मध्यप्रदेश में 184, उत्तरप्रदेश में 61 और राजस्थान में 76 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईये आंकडे 19. और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 21700 मामले आए हैं। इनमें 16,689 का इलाज चल रहा है। 4324 ठीक हए हैं, वहीं 686 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस से एक दिन पहले पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चिट्ठी लिखीइसमें मोदी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े लोग इस महामारी में भी वीर योद्धा की तरह लड़ाई लड़ रहे हैं। यह सभी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत। निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच को लेकर उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए। इसमें कहा है कि आईसीएमआर से अनुमति प्राप्त निजी प्रयोगशालाएं एक चरण में जांच के लिए अधिकतम 2500 रुपए ले सकती हैंआईसीएमआर ने पहली बार स्क्रीनिंग के लिए अधिकतम 1500 और दूसरे टेस्ट के लिए 3,000 रुपये तय किए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अधिग्रहित
किए गए निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों का फ्री में इलाज करने के निर्देश दिए हैं। सरकार इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी
ओडिशा सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हए बालासोर. भद्रक और जाजपुर जिले में अगले 60 घंटे तक शटडाउन का ऐलान किया है। यह फैसला गुरुवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल तक लागू रहेगा। राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 18 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। मां ने 5 दिन बाद वीडियो कॉल के जरिए पहली बार नवजात को देखा। इसका इंतजाम यहां के सिविल अस्पताल के स्टाफ ने किया। 5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1771: यहां गुरुवार को 184 संक्रमित मिलेइंदौर में गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में 84 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हई। इसे मिलाकर शहर में गुरुवार को 106, भोपाल में 20, खरगोन में 10 और उज्जैन में पहली बार एक दिन में 35 मरीज मिले। इंदौर में एक दिन पहले संक्रमितों की संख्या 945 थीउधर, भोपाल में अब तक 323 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 7 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1510: यहां गुरुवार को 61 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कल संक्रमितों में तब्लीगी जमातियों की संख्या 1004 है। राज्य में 206 मरीज ठीक हए हैं, जबकि 24 की मौत हई है। राहत की बात यह है कि 11 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में प्रवासी मजदूर सामाजिक संगठनों की ओर से बांटा जा रहा खाना लेकर आते हुए। लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों का रोजगार छिन गया है I
महाराष्ट. संक्रमित- 6427: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 22 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 778 पॉजिटिव मिलेइससे पहले 21 अप्रैल को
552 संक्रमित सामने आए थे। उधर, गुरुवार को राज्य में संक्रमण के चलते 14 मौतें हुई। इसमें मुंबई में 6, पुणे में 5 और नंदुरबार, नवी मुंबई और धुले में एक-एक की जान गई। इसे मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमण से 283 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान, संक्रमित- 1967: यहां गुरुवार को 76 संक्रमित मिलेइनमें जोधपुर में 20, जयपुर में 12, नागौर में 10, कोटा में 4 और हनुमानगढ़ में 2, जबकि अजमेर में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
दिल्ली, संक्रमित- 2248: दिल्ली के जहांगीपी के लॉगीन गलियों में से 46 कोरोना पॉजिटिव मिले हैंम तरह से बंद कर दी गई है। इधर, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिया है कि यहां पुलिस के लिए अलग से कोविड19 फैसेलिटी तैयार की जाए। उप राज्यपाल ने कोरोना संकट के बीच ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए विशेष संक्रमण जांच केंद्र बनाने का भी निर्देश दिया हैI
बिहार. संक्रमित- 162: बिहार में एक दिन में कारोना संक्रमण के सबसे अधिळ 10 TIL मा आ। जिले में आठ, सीवान में एक, रोहतास में 6 और मुंगेर में चार मामलों की पुष्टि हुईस्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में कैमूर जिले के चैनुपर में आठ और सीवान के गोरियाकोठी में एक 20 वर्ष के युवक के कारोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई I
गुजरात, संक्रमित- 2624: यहां गुरुवार को 217 मरीज मिले जबकि 9 मरीजों की मौत हुई इधर, वडोदरा के एक क्वारैटाइन सेंटर से गुरुवार को 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर गए। सभी ने दूसरे मरीजों के इलाज के लिए ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने पर सहमति जताई है I