Page No. 1
कौटिल्य नीति
शिक्षा इंसान की सबसे अच्छी मित्र होती है, एक शिक्षित इंसान हर जगह सम्मान पाता है शिक्षा सुन्दरता को भी पराजित कर सकती है।
शुरूआत जितनी जल्द सफलता उतनी बुलंद
For 10TH & 12TH Exam Appearing Students
किसी भी कार्य की तुरंत शुरुआत करने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है. हमारे वरिष्ठजन भी कह गए है काल करे सो आज कर, आज करे सो अब. किसी भी प्रतियोगिता में सफल होने लिए उस पर प्रारंभ से ही कार्य करने की आवश्यकता होती है. तात्कालिक तैयारियों से सफलता नहीं पाई जाती. विद्यार्थियों को चाहिए कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जल्द से जल्द शुरु करें जिससे कि परीक्षा में उन्हें किसी भी प्रश्न से समस्या नहीं होती और वे उसका उचित हल कर सफल हो पाते हैं। MPPSC एवं PSC परीक्षाओं का पाठ्यक्रम अत्यंत विस्तृत होता है जिसके लिए तैयारी भी विस्तार से करनी होती है, और कम समय में ये संभव नहीं हो पाता. खैर जब जागे तब सबेरा, देर अभी भी नहीं हुई है. प्रशासनिक क्षेत्र की परीक्षाओं में सफलता पाने का मूलमंत्र ही यही है कि जितनी जल्दी तैयारी की शुरुआत करोगे - उतनी जल्दी सफलता की ओर बढ़ोगे. इसीलिए समय रहते आज ही अपने भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें.
IAS/IPS की तैयारी 10वीं/12वीं के तुरंत बाद शुरू करें
पूरे भारतवर्ष में सफलता का प्रवेश द्वार कही जानेवाली कौटिल्य एकेडमी आज सर्वाधिक विश्वसनीय संस्थान होने के जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे डायरेक्टर श्री श्रीद्धांत जोशी और आशेंद्र मिश्रा उनके कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाली फैकल्टी टीम का अथक परिश्रम और विद्यार्थीनुकूल मार्गदर्शन ही है, वे प्रत्येक विद्यार्थी की मनोकांक्षा भांपकर उनके भविष्य के अनुकूल लक्ष्य का मार्ग दिखाते हैं. यहाँ प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों का करियर सुनिश्चित सफलता का साक्षी होता है, तभी तो कौटिल्य एकेडमी के विद्यार्थी सफल होकर देशभर का गौरव हासिल करते हैं. कौटिल्य एकेडमी का वातावरण विद्यार्थियों के अनुकूल होने से यहाँ का विद्यार्थी निरंतर सफलता की ओर अग्रसर होता चला जाता है और एक साधारण विद्यार्थी भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की क्षमता पा लेता है और इसी सामर्थ्य और मार्गदर्शन के बल पर सफलता अर्जित कर लेता है.
कौटिल्य एकेडमी
संरचना
10वीं के बाद 5 वर्ष का कोर्स
यह पांच वर्षीय कोर्स दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है. यदि विद्यार्थी दसवीं से ही अपनी तैयारी प्रारम्भ करते हैं तो प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके सफल होने के अवसर बढ़ जाते हैं. अपने लक्ष्य तक पहँचने के लिए नींव यानि दसवीं से ही परिपूर्ण तैयारी के लिए इस कोर्स को निर्मित किया गया है...
कौटिल्य एकेडमी
(या संकल्प 12वीं के बाद 3 वर्ष का कोर्स यह तीन वर्षीय कोर्स बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है, इस कोर्स में विद्यार्थी अपने ग्रेजुएशन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. वे विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन बाद प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते है उनके लिए यह कोर्स अत्युत्तम है.
10वीं एवं 12वीं के बाद खुलें हैं कई विकल्प
10वीं एवं 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए परंपरागत पाठ्यक्रमों से इतर कई पाठ्यक्रम उपलब्ध है, जो रोजगारपरक होने के साथ-साथ आर्थिक रुप से सक्षम भी बनाते हैं. सामान्यत: देखा गया है कि विद्यार्थियों को नए विकल्पों के बारे में पता ही नहीं होता और वे पारंपरिक कोसेस और डिग्रीयों में उलझकर अपना समय व्यर्थ गंवा देते हैं. अच्छे करियर विकल्पों में मेडिकल एवं ग्रेज्यूशन के साथ प्राशसनिक सेवाओं जैसे रेल्वे, बैंक, इंजीनियरिंग, एनडीए, एमपीपीएससी, पीएससी, आईएएस, आईपीएस अनेक विकल्प मौजूद है. 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को चाहिए कि अभी से उनके लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करके उसी दिशा में आगे बढ़ें, यदि प्रयास अभी से प्रारंभ कर दिए तो भविष्य की दिशा तय हो जाती है और वे सफलता की बलंदियां आसानी से छ लेते हैं. सही विकल्प के चयन के लिए उन्हें और उनके पालकों को किसी मार्गदर्शक से सलाह लेनी चाहिए, एक सही मार्गदर्शक उनकी क्षमताओं को पहचानकर उन्हें करियर संबंधी दिशा निर्देश देता जिसके बलबने है वे अपना सफल करियर बना सकते हैं. एक बार जिस विकल्प का चयन कर लिया सो कर लिया, उसामलगन स जुटकर हा बड़ा सबड़ा सफलता भी प्राप्त की जा सकती है । वर्तमान समय के प्रतिस्पर्धी युग में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों विकल्प को अपने भविष्य को लेकर अभी से तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए जिससे कि कठिन से कठिन पाठ्यक्रम की तैयारी के लिए उनके पास उपयुक्त समय होता है और उस विकल्प की प्रतियोगी परीक्षा में वे अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. अभी तो नन्हे पंख पसारे हैं, उड़ान की नई शुरुआत है, आगे खुला आसमान स्वागत में तैयार है. तो, आजही से अपने भविष्य को आकार देने में जुट जाइए.