शिक्षा विशेषांक

Page No. 3


कौटिल्य नीति


हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ जरूर होता है। ऐसी कोई मित्रता नहीं, जिसमें स्वार्थ ना हो। यह कड़वा सच है।


 


बिहार टेक्नीकल सर्विस


कमीशन ने विभिन्न पदों के लिए बिहार टेक्नीकल सर्विस जारी किए नोटिफिकेशन


बिहार टेक्नीकल सर्विस कमीशन (बीटीएससी) ने एसएसओ और जीएमओ के विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इन पदों के लिए निर्णय ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।


एलिजिबिलिटी - एसबीबीएस में ग्रेजुएशन करें उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


आयुसीमा - जनरल (पुरुष) 37, जनरल (महिला) 40, एससी/एसटी (महिला-पुरुष) 42, ओबीसी दिव्यांगों (महिला-पुरुष)40


आवेदन शुल्क - जनरल/ओबीसी/ ईडब्ल्यू उम्मीदवार- 200 रु., एससी/एसटी/ महिला- 50 रुपए आवेदन की आखिरी तारीख- 28 फरवरी


सिलेक्शन प्रोसेस - उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।


 


यूपी बोर्ड / सख्ती के चलते यूपी बोर्ड के । पहले दो दिन 3 लाख स्टूडेंट्स छोड़ी परीक्षा 44 स्टूडेंट्स नकल करते पड़काएं


 


कंप्यूटर साइंस एवं बिजनेस सिस्टम में बीटेक और बी.फार्मा कोर्स शरू करेगा आरजीपीवी


राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) जल्द ही कई नए कोर्स शुरू करेगा। स्कूल ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में एक आईटी क्षेत्र की निजी कंपनी की मदद से कंप्यूटर साइंस एवं बिजनेस सिस्टम में बीटेक कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल ऑफ फार्मेसी विभाग के जरिए बी.फार्मा कोर्स शुरू किया जाएगा। साथ ही फार्मेसी, बायो टेक्नोलॉजी एवं इनवायरमेंट साइंस विभाग के तहत औद्योगिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कंपनियों से एमओयू किए जाएंगेइस तरह के कई महत्वपूर्ण निर्णय मंगलवार को आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार की अध्यक्षता में कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि विवि हर साल 20 रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए 1 करोड की राशि एजकेशन ग्रांट के तौर पर देगा। यह सुविधा विवि एवं संबंद्ध संस्थानों के लिए होगीराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाली टीमों को विवि 50 हजार की सहायता राशि प्रदान करेगा। दिव्यांगों के लिए लाइब्रेरी सेंटर व विभागों में लगेंगी लिफ्ट विश्वविद्यालय की कॅरियर एडवांस स्कीम के तहत यूआईटी आरजीपीवी के 16 प्रोफेसरों को असिस्टेंट प्रोफेसर से पदोन्नत कर एसोसिएट प्रोफेसर बनाया जाएगा। ई-व्हीकल इंडस्ट्री 4.0 के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड पर लैब स्थापित की जाएगी। इससे रिसर्च करने वालों को फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय एवं संबद्ध संस्थानों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विदेश जाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एवं हवाई यात्रा का 50 फीसदी किराया दिया जाएगा। यूजीसी के निर्देशानुसार दिव्यांगों के लिए बैरियर फ्री इनवायरमेंट के लिए लाइब्रेरी नॉलेज सेंटर एवं एकेडमिक विभागों में लिफ्ट लगाई जाएंगीप्रतिनियुक्ति विषय का एजेंडा बैठक में शामिल नहीं किया कुलपति प्रो. कुमार ने सदस्यों को जानकारी दी कि प्रतिनियुक्ति के माध्यम से शहडोल, झाबुआ व शिवपुरी में नियुक्ति दी जाएगी, उन्हें इन इंस्टीट्यूट में स्टाफ की जरूरत है, इसलिए यह प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। खास बात यह है कि राजभवन ने इस मामले में संज्ञान लिया है। विवि ने बैठक शुरू होने से पहले जवाब भेज दिया था कि प्रतिनियुक्ति का विषय एजेंडा में शामिल नहीं है। बैठक में 20 करोड़ रुपए के घाटे का बजट भी पेश बैठक में बीस करोड़ के घाटे का बजट भी पेश किया गया। इसे सभी की सहमति से मंजूरी मिल गई। विदिशा के एसएटीआई के प्रोफेसरों को प्रतिनियुक्ति पर विश्वविद्यालय के यूआईटी में आने पर तो सहमति नहीं मिली, लेकिन शहडोल, झाबुआ के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सहमति मिल गई है |


 


भाई-बहन ने साइंस-मैथ्स की पढ़ाई के लिए स्कूलों में बना दी लर्निंग लैब


भाई-बहन ने साइंस-मैथ्स कोटा। राजीव गांधी नगर निवासी भाई-बहन साइंस और मैथ्स जैसे जटिल सब्जेक्ट्स की पढ़ाई के लिए नए-नए इनोवेशन कर रहे हैं। दोनों ने अब तक 300 से अधिक साइंस मॉडल्स तैयार कर दिए हैं, जिनकी सहायता से कई मुश्किल से मुश्किल टॉपिक आसानी से समझ में आ जाते हैं। कक्षा 10 में पढ़ने वाले अर्णव और 11वीं में पढ़ने वाली आशिता ने इसके लिए एक स्टार्टअप भी लॉन्च किया है और पांच स्कूलों में एक्सपीरियंशल लर्निंग लैब बना चुके हैंदोनों के स्टार्टअप का टर्नओवर करीब 10 लाख रुपए तक पहुंच गया हैअर्णव और आशिता ने ब्लाइंड स्टूडेंट्स के लिए ब्रेल लिपि में पीरियॉडिक टेबल भी बनाई है, जो अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इसके अलावा पीरियॉडिक टेबल सिखाने के लिए एक टॉकिंग डिवाइस भी बनाई है। - आशिता ने बताया कि ब्लाइंड बच्चों को 5वीं के बाद पढ़ाई के संसाधन नहीं मिल पाते हैं। इसलिए उन्होंने ब्रेल और टॉकिंग पीरियॉडिकल टेबल बनाई है। आशिता का दावा है कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर ब्रेल लिपि में पहली बार पीरियॉडिकल टेबल बनाई हैटॉकिंग पीरियॉडिकल टेबल के लिए एक मैग्नेटिक डिवाइस बनाई हैइसमें 118 तत्वों की 16 प्रकार की जानकारियां हिंदी और इंग्लिश में स्टोर की हैं। डिवाइस को छते ही संबंधित तत्व के बारे में सभी तरह की जानकारियां बताती हैड्रोन से लेकर 50 प्रकार की घड़ियों के बनाए मॉडल आशिता ने बताया कि उन्होंने 300 से अधिक मॉडल बनाए हैंइनमें ड्रोन से लेकर 50 प्रकार की घडियों के मॉडल्स शामिल हैं। इनके जरिए फिजिक्स, मैथ्स, एसएसटी के फॉर्मूले के अलावा पायथोगोरस, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री, भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों. कॉनिक सेक्शन. एलजेब्रा आइडेंडिटी आदि की पढ़ाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि 2021 तक 500 मॉडल बनाने का लक्ष्य हैअर्णव- कक्षा 10 के स्टूडेंट हैंउन्होंने इंडियन नेशनल एस्टरोनॉमी ओलंपियाड में क्वालीफाई किया हैसीबीएसई की ओर से होने वाली आर्यभट्ट गणित चैलेंज में कोटा से कुल चयनित 14 बच्चों में शामिल हैं। आशिता- कक्षा 11 की स्टूडेंट हैं। उन्होंने इंडियन मैथमेटिकल ओलंपियाड, इंडियन नेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलिंपियाड, एनएमटीसी इंटर, केवीपीवाई स्टेज वन में क्वालीफाई किया हैलर्निंग लैब में मॉडल्स के जरिए मुश्किल टॉपिक सीखते हैं स्टूडेंट्स अर्णव ने बताया कि उन्होंने कक्षा 4 के बाद इस तरह के मॉडल्स बनाना शुरू किया। एक साल की मेहनत के बाद एक्सपीरियंशल लर्निंग लैब तैयार की है। इसमें ब्लैक बोर्ड की जगह मॉडल्स के जरिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, मेंटल एबिलिटी और सोशल साइंस की पढ़ाई आसानी से की जा सकती हैलैब में अलग-अलग सब्जेक्टस के 200 से अधिक मॉडल्स शामिल हैं। अर्णव ने बताया कि आईआईटी करने के बाद समाज के लिए सोशल इनोवेशन करना मुख्य टारगेट है। अब तक उन्हें आईआईटी कानपुर और मंबई में टेक्निकल इवेंटस में परस्कार मिल चके हैंआईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अब अपने स्टार्टअप को आगे ले जाना चाहते हैं।


 


लोक सेवा आयोग ने 267 पदों के लिए आवेदन मांगे


झारखंड। लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पुलिस उपाधीक्षक, उप कलेक्टर और अन्य के 267 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए सभी उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। उम्मीदवार 20 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए जेपीएससी ने 26 फरवरी को अपने वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।