Page No. 6
सीबीएससी के निर्देश: नियमित छात्रों को स्कूल ड्रेस में ही मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश
इंदौर। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों के परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं को स्कूल से संबंधित ड्रेस पहनकर आने की अनिवार्यता को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा में स्कूल के यूनिफार्म और आईकार्ड के साथ परीक्षार्थियों को केंद्र पर आना होगा। इसका मकसद उन छात्रों तक पहुंचना है जो फ्लाइंग कैंडिडेटस के तौर पर परीक्षा फार्म भरते हैं। ऐसे छात्र का आईकार्ड भी देखा जायेगा। वही एमपी बोर्ड से यिगा। वहीं एमपी बोर्ड से संबंधित निजी स्कूलों के संचालकों ने अपने स्कूल की पहचान छुपाने के लिए छात्रों को स्कूल ड्रेस में नहीं जाने की हिदायत दी है। छात्रों को स्कूल की यूनिफार्म नहीं पहनने देने वाले वे स्कूल है, जिनके पास मान्यता तो आठवीं तक है लेकिन 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को भी पढा रहे हैं। बता दे की एमपी बोर्ड में जनरल सर्कुलर के तहत अनुशासनात्मक नियमों में यह बात स्पष्ट है कि परीक्षार्थी परीक्षा स्कूल ड्रेस में ही देने जाएंगे। इंदौर में शिक्षा माफियाओं ने इस तरह पैर पसार रखे हैं कि सारे नियमों को ताक में रखकर उनकी मनमानी चलती है। नियमों का फायदा उठाकर फर्जी एडमिशन करवाने वाले निजी स्कूलों की कमी नही मोटी कमाई के लिए यह स्कूल मान्यता नियमों का खुला उल्लंघन करते हैं।
मान्यता नहीं होने पर भी 10वीं व 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नियमित तौर पर प्रवेश देकर बाद में उन्हें दूसरों स्कूलों का छात्र बताकर परीक्षा दिलवाते हैं। प्रवेश नीति का खुला उल्लंघन कर क्षमता से अधिक बच्चों को प्रवेश देने वाले निजी स्कूल शासन के नियम कायदों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी करते हैं और पकड़े जाने के डर से छात्रों को परीक्षा केंद्रों में अपने स्कूल की यूनिफार्म नहीं पहनने की हिदायत देते हैं साथ ही स्कूल के आईडी कार्ड को भी नहीं ले जाने दिया जाता है।
दूसरे स्कूलों से भरवाए गए फॉर्म - शहर में कई ऐसे स्कल है जिनकी मान्यता पांचवी अथवा आठवीं तक है लेकिन वह हाई सेकेंडरी के छात्रों को भी प्रवेश दे रहे हैं। शहर में से कई स्कूल है जो केवल कागजों पर ही चल रहे हैं और यही वह स्कल होते हैं जो फर्जी एडमिशन कर छात्रों को बोर्ड के एग्जाम दिलवाते हैं। छात्र पढते तो किसी और स्कल में है लेकिन उनका नामांकन किसी और स्कूल के नाम से दाखिल होता है।
फर्जीवाडा उजागार
स्कूलों का नाम बताने से किया इंकार, प्राचार्य का नाम याद करवाया - बिना मान्यता वाले स्कूलों द्वारा दूसरे स्कूल से विद्यार्थियों के फॉर्म भरवाए गए थे। जिसके चलते फर्जीवाड़े को दबाने के लिए छात्रों को स्कूलों के नाम रटवाया जा रहा है साथ ही प्राचार्य के नाम भी याद करवाए जा रहे हैं ताकि पूछे जाने पर वह उसी स्कूल का नाम ले जिस स्कूल के नाम उनके प्रवेश पत्र पर लिखा है। शिक्षा माफियाओं द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रही धांधली पर शिक्षा अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठे हैं या उन्हें कुछ पता नहीं। शिक्षा विभाग द्वारा केंद्रों पर परीक्षा देने आ रहे परीक्षार्थियों की जांच की जानी चाहिए कि वह किस स्कूल से संबंध रखते हैं ताकि शिक्षा का बाजारीकरण होने से बचाया जा सके।
12वी के बाद उच्च शिक्षा या सरकारी नौकरी
इंदौर-विशेषप्रतिनिधि। 12वीं पास करने के बाद आपको अपने विषय को लेकर सही रणनीति बनाना चाहिए, आप भविष्य में क्या बनेंगे यह बहुत हद तक आपके विषय पर निर्भर करता है। सही चुनाव ही इंसान को सफल बनाता है। वही करियर चुनिए, जिसमें आपकी रुचि है। 12वीं आर्ट्स के बाद - आस विषय में अवसरों की भरमार है। यूपीएससी, सिविल सर्विसेज में आईएएस और आईपीएस, वकील जैसे कुछ प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए आर्ट्स विषय का अध्ययन करने वाले छात्रों को अपनी एक मजबूत नहीं बनाने में मदद मिलती है।
1) 12वीं में आर्ट्स के बाद आर्ट्स में बीए सबसे लोकप्रिय ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है।
2) आर्ट्स में मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते है।
3) इसके साथ ही आप इवेंट मैनेजमेंट, एनीमेशन कोर्स, लैंग्वेज कोर्स, होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रोफेशनल कोर्स, डिप्लोमा प्राप्त कर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं
4) 12वीं के बाद वकालत आपको मजबूत भविष्य देता है।
5) 12वीं के बाद अब बैचलर ऑफ सोशल वर्क भी कर सकते हैं।
6) आर्ट्स विषय के बाद आपको सरकारी नौकरियों की भरमार मिलती है। गवर्नमेंट एग्जाम्स की तैयारी आप को सुरक्षित कैरियर देती है।
12वीं के बाद विज्ञान में करियर - छात्र की रुचि और क्षमता के अनुसार विज्ञान आपकी प्रतिभा को नई ऊंचाई देता है। इस विषय को लेकर छात्र अक्सर डॉक्टर इंजीनियर की तैयारी करते हैं।
1) 12वीं के बाद बीएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर इन में से किसी में भी की जा सकती है।
2) 12वामभौतिकी, केमिस्टरी.बायोलॉजी विषय लेने वाले छात्र एमबीबीएस व बीडीएस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप बी-फार्मा, बी.एससी नर्सिंग, पैरामेडिकल, बीएएमएस कोर्स कर अपने भविष्य को नई ऊंचाई प्रदान कर सकते हैं।
3) डॉक्टर बनने के लिए पीएमटी एंटेंस एग्जाम के लिए करें तैयारी।
4) फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 12वीं करने के बाद इंजीनियर के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसके आईआईटी, जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहिए। इसके अतिरिक्त छात्र बी.सी.ए, बी.एससी, बी.टेक जैसे कोर्स कर सकते हैं।
12वीं के बाद कॉमर्स में करियर - वाणिज्य विषय की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी सबसे लोकप्रिय करियर है। कॉमर्स के छात्रों के लिए बिजनेस मैनेजमेंट(बीबीए), बी कॉम, अर्थशास्त्र (एच), वकालत, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, कंपनी सेक्रेट्री, ट्रेवल एंड टूरिज्म, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जैसे कोरों में अपार संभावनाएं हैं।
12वीं के बाद सरकारी नौकरियों में अवसर - कई सरकारी एजेंसियां व विभाग, जैसे डिफेंस, बैंकिंग, रेलवे और पुलिस आदि 12वीं के बाद रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान करते हैं।
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, हेल्पर और ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों पर जाने का मौका मिलता है। राज्य स्तर पर तकनीकी पदों के लिए जैसे फायरमैन. मेकेनिक. मशीनिस्ट, कैमरामैन, टेक्निशियन, ड्राइवर, वेलफेयर ऑर्गेनाइजर, असिस्टेंट, टेलीफोन ऑपरेटर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। 12वीं पास करने के बाद सेना और पुलिस विभाग में उज्जवल भविष्य और उन्नति के अच्छे अवसर मौजूद है। किसी भी विषय में 12वीं पास करने के बाद एनडीए एंट्रेंस एग्जाम के जरिए इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में अफसर बन सकते हैं।