होली से पहले होलाष्टम को शुभ क्यों नहीं माना जाता
धर्मग्रंथों और लोक मान्यताओं के अनुसार होली से पहले 8 दिनों को होलाष्टक कहा जाता है। माना जाता है कि इन दिनों में किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए। उज्जैन के धर्म विज्ञान संस्थान के अनुसार होलाष्टक की परंपरा के पीछे सिर्फ धार्मिक कारण ही नहीं है बल्कि इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। इनके अनुसार होलाष्टक का विज्ञान प्रकृति और मौसम के बदलाव से जुड़ा हुआ है। इन दिनों में मानसिक और शारीरिक संतुलन न होने के कारण ही शुभ और मांगलिक काम करने की मनाही है।
होलाष्टक के शाब्दिक अर्थ को समझा जाए तो होला अष्टक का मतलब होली के पहले आठ दिन। इन दिनों वातावरण में बैक्टीरिया वायरस अधिक सक्रिय होते हैं। सर्दी से गर्मी की ओर जाते इस मौसम में शरीर पर सूर्य की पराबैगनी किरणें विपरीत प्रभाव डालती हैं। ये दिन संकेत देते हैं कि साइट्रिक एसिड युक्त फलों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। इसके साथ ही गर्म पदार्थों का सेवन कम कर देना चाहिए।
होलिका दहन पर जो अग्नि निकलती है वो शरीर के
साथ साथ आसपास के बैक्टीरिया और नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर देती है। क्योंकि गाय के गोबर से बने कंडे, पीपल, पलाश, नीम और अन्य पेड़ों की लकड़ियों से होलिका दहन होने पर निकलने वाला धुंआ सेहत के लिए अच्छा होता है।
धर्म विज्ञान के अनुसार मौसम में बदलाव के साथ शरीर में हार्मोंस और एंजाइम्स में भी परिवर्तन होते हैं। मूड स्विंग होने लगता है। सेक्सुअल हार्मोंस के कारण शरीरिक और वैचारिक बदलाव भी होने लगते हैं। मौसम के बदलने से हार्ट और लीवर पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। होली से पहले के आठ दिन ये संकेत देते हैं कि रूटीन लाइफ में बदलाव कर लेना चाहिए।
होलाष्टक के दौरान सभी मांगलिक कार्य, खरीदारी और 16 संस्कार नहीं किए जाते हैं। इसके साथ ही अगर अंतिम संस्कार इन दिनों में करना पड़े तो उसके पहले शांति कर्म भी किए जाते हैं। होलाष्टक के दौरान 16 संस्कारों पर रोक होने के कारण ही इस अवधि को शुभ नहीं माना जाता है।
टमाटर के इस्तेमाल से दूर होंगे डार्क सर्कल
आंखों के नीचे काले घेरे एक आम समस्या है। बढ़ते स्ट्रेस और अधिक देर तक टी.वी. स्क्रीन के आगे बैठे रहने से यह समस्या बढ़ती जा रही है। अगर आप भी आंखों के नीचे काले घेरे यानि डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो टमाटर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। प्राकृतिक एंटी एजेंट से भरपूर टमाटर काले घेरों की समस्या से आपको बहुत जल्द राहत दिलाता है। आप टमाटर को तीन तरीकों से आंखों पर अप्लाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं आंखों के लिए टमाटर इस्तेमाल करने के तरीके
टमाटर और एलोवेरा
1 चम्मच टमाटर के रस में 2 टीस्पून एलोवेरा मिलाकर आंखों की मसाज करें। मसाज करने के बाद ऐलोवेरा को आंखों के नीचे 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर करें। कुछ ही दिनों में काले घेरों की समस्या खत्म हो जाएगीये भी जानें- टमाटर में पाया जाने वाला बीटा-कैरोटीन और लाइकोपिन त्वचा को नुकसान से बचाने में मदद करता है, साथ ही त्वचा को ग्लोइंग और स्मूद भी बनाने में सहायक होता है I
टमाटर और नींबू
नींबू और टमाटर दोनों ही साइट्रिक एसिड से भरपूर फल हैं। ऐसे में दोनों का रस बराबर मात्रा में मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल्स से आपको राहत मिल सकती है। ये भी जानें- टमाटर में प्राकृतिक ब्लीचिंग और व्हाइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की चमक बनाए रख सकते हैं। टमाटर विटामिन सी से भरपूर होता हैइसमें एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो त्वचा के प्राकृतिक रंग को साफ करते हैं। इससे कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल कम हो जाते हैं।
टमाटर और आलू
आलू का रस आपके लिए एंटी-एजिंग का काम करता है। आलू का रस निकालकर उसमें टमाटर का रस एक जैसा मिलाएं और आंखों के नीचे 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इस उपाय का इस्तेमाल एक दिन छोड़कर कर सकते हैं। ये भी जानें- टमाटर में मौजूद फाइटोकेमिकल्स त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है। टमाटर और आलू डार्क सर्कल दूर करने के अलावा फेयरनेस बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। टमाटर में मौजूद लाइकोपिन त्वचा को पराबैंगनी किरणों से बचाने में मदद कर सकता है।
त्वचा और बालों में चमक लाएगा सीरम
त्वचा और बालों में चमक लाने के लिए सीरम अच्छा जरिया साबित हो सकता है। जानिए, ऐसा क्यों है और कैसे करें सीरम का उपयोग। चमकदार बाल और दमकती त्वचा पाने के लिए प्रयुक्त कई सौंदर्य उत्पादों में से एक है सीरम। ये त्वचा और बालों की गुणवत्ता के लिए पोषण का एक शक्तिशाली स्रोत है।
बालों के लिए - गर्म उपकरणों (ड्रायर, कर्लर आदि) का उपयोग करने से पहले बालों पर हेयर सीरम का इस्तेमाल करें, इससे बालों के डैमेज होने की आशंका कम हो जाती है। सीरम एक सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है, जो बालों को गहराई से पोषण देता है। ये बालों में नमी वापस लाने का आसान तरीका है। सीरम का नियमित इस्तेमाल बालों को टूटने से रोकने में मददगार होता है, साथ ही बाल उलझने की समस्या भी दूर होती है। आमतौर पर हेयर सीरम में सिलिकॉन होता है, जो बालों पर परत बनाकर उन्हें चमकदार भी बनाता है। नमी के संपर्क में आने से बाल आमतौर पर डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों में सीरम का उपयोग करके उन्हें गर्मी और नमी से बचाया जा सकता है।
त्वचा के लिए - सीरम में कोलेजन और विटामिन-सी चमक लाएगा सीरम उच्च मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को कंडीशन करता हैं, जिससे त्वचा चमकदार बनती है और उसमें कसावट आती है। सीरम के नियमित उपयोग से त्वचा पर उभरे दाग़-धब्बे हल्के होने लगते हैं और त्वचा का रूखापन, काले घेरे और महीन रेखाएं भी कम होती है। इसके इस्तेमाल से बड़े रोम छिद्रों की समस्या से छुटकारा दिलाता है, जिससे त्वचा में ब्लैकहैड्स और वाइटहैड्स कम होते हैं। फेस सीरम त्वचा में नमी को लॉक करते हैं। इस कारण रूखी त्वचा की समस्या से भी निजात मिलती है। नींद की कमी, तनाव, प्रदूषण आदि त्वचा को सुस्त और थका हुआ बना देते हैं। ऐसे में फेस सीरम के नियमित उपयोग से निखार और चमक वापस पाई जा सकती है।
कब और कैसे करें इस्तेमाल - त्वचा के लिए- फेस सीरम की 3-4 बूंदें लेकर चेहरे की मसाज करें। मसाज के बाद 2 बूंद सीरम और लेकर इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। फेस सीरम रोज़ दो बार लगाया जा सकता है। त्वचा को साफ़ करके इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। घर से बाहर निकलने से पहले सीरम के ऊपर सनस्क्रीन लगाएं और रात में सीरम लगाकर मॉइश्चराइज़र लगाएं I
साप्ताहिक राशीफल
मेष - व्यावसायिक सफलता प्राप्ति के लिए सप्ताह अनुकूल बना रहेगा। जोखिम मोल लेने की आपकी क्षमता आपके आलोचकों को भी प्रभाकित कर देती है। महत्कपूर्ण लोगों को प्रभाकित एकं उनसे संपर्क स्थापित कर पाएंगे।जोड़ों के दर्द से परेशान रहने की संभाकना बनी रहेगी। धन संबंधी लेन देन के दौरान सतर्क रहें। लंबे समय से प्रेम संबंध में जो दूरियां बनी हुई थीं, के ख़त्म होंगी।
वृषभ - इंजीनियरों को नए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं। माता पिता से मतभेद हो सकते हैं। पारिकारिक तनाक के कारण अपने मकसद से भटकें नहीं। याद रखें, बुरा समय हमें बहुत कुछ सिखा जाता है। परिस्थितियां उतनी बुरी नहीं जितनी प्रतीत हो रही हैं। मज़बूत आर्थिक स्थिति के चलते सुख साधनों से ओत प्रोत जीवन जिएंगे।
मिथुन- प्रेम संबंध किकाद पैदा करने काली बातों से तौबा करें। ये बातें आपकी खुशियों पर आग लगा देंगी और बाद में स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा। महत्काकांक्षाओं की पूर्ति का समय है। सूझबूझ से योजना बना क उनपर अमल करने पर मनचाही सफलता प्राप्त करना संभव है।
कर्क- आप संसाधन संपन्न क उपायकुशल रहेंगे। अपने इन गुणों के कारण अपने मकसद में कामयाबी हासिल करने में मुश्किल नहीं होगी। पारिवारिक परिस्थितियां तनाकपूर्ण बनी रह सकती हैं। ज़रूरत है कि आप परिजनो का भरोसा जीतें, उनके साथ बात करें, उनके साथ मिलकर काम करें और मजबूत भविष्य की नींव रखें।
सिंह- प्रोपर्टी संबंधित कारोबार में पैसा लगाना शुभ रहेगा। आपको लुभावने ऑफर मिल सकते हैं जिन्हें मना करना आपके कश में नहीं होगा। आपके लिए सलाह है कि बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना आपके लिए श्रेयकर रहेगा। आप चाहे छात्र हों या व्यवसाई सफलता आपके कदम चूमेगी।
कन्या- बढ़ते वजन से परेशान रहेंगे। वजन काबू करने के लिए मसालेदार व मांसाहारी भोजन से परहेज़ करेंगे। कार्यक्षेत्र क सहकर्मियों के प्रति आपकी राय में बदलाव हो रहा है। आप बेहतर तालमेल के लिए तैयार हैं। ये बदलाव व्यवसाय संबंधित सकारात्मक बदलाव साबित होगा।
तुला- खास प्रोफेशनल एसाइनमेंट के कारण लाइमलाइट में आ सकते हैं। जिन जातकों को नई नौकरी की तलाश है, उनके लिए सप्ताह निराशाजनक रह सकता है। इस मामले में सितारे साथ दें, इसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। एकतरफे प्यार के चक्कर में फंसकर अपना समय क ऊर्जा बर्बाद ना करें।
वृश्चिक- जो जातक नौकरी बदलने का किचार बना रहे हैं, उन्हें जल्दबाज़ी मेंफैसले नहीं लेने हैं। योजनाबद्ध होकर चलना ही समय की मांग है ताकि लेने की देने ना पड़ें। लंबे समय से जिस खबर का इंतज़ार कर रहे थे कह खबर इस दौरान मिल जाएगी। ये खुशखबरी होगी और पूरे परिकार में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी।
धनु- ये सप्ताह प्यार का तोहफा जीकन में लाएगा। आपका लक प्रपोज़ल स्कीकार हो सकता है या फिर कोई आपके पास लव प्रपोजल भेज सकता है। इस दौरान एलर्जी की शिकायत हो सकती है। ऐसी चीज़ों के प्रयोग से परहेज़ करें जिनके कारण आपको समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में सिर्फ मंसूबे धारण करने मात्र से बात नहीं बनेगी।
मकर- वर्तमान नौकरी में तनाव की स्थिति बने रहने के कारण नौकरी बदल सकते हैं। ये बदलाव सकारात्मक रहेगा क तनावमुक्त करेगा। हालांकि नई जगह पर खुद को स्थापित करने में आपको जीजान लगानी पड़ सकती है। मेहनत के बल पर सफलता की सीढियां चढ़ना मुमकिन है।
कुंभ- भाग्य आपका साथ देगा और महत्काकांक्षी परियोजनाएं गति पकड़ सकती है। अचानक सफलता मिलने से प्रसन्नचित रहेंगे। घर में आपसी तालमेल बना रहेगा, आपसी समझ क प्यार बढ़ेगा। संबंधों पर ध्यान देने की ज़रूरत है ताकि जीवन सुचारू रूप से चलता रहे।
मीन- विदेश यात्रा से पहले तैयारी अच्छी तरह कर लें ताकि आखिरी समय में कोई दिक्कत ना हो। जीवनसाथी की भावनाओं को ना समझने के कारण संबंध कमज़ोर पड़ सकता है। अपना प्यार क सहयोग दिखाने में कोई कमी ना रखें। समय पर सही फैसले लेने के कारण धन लाभ होगा, निकेशों से अच्छे रिटर्नस