आओ स्कूल ढूंढे हम 01

आओ स्कूल ढूंढे हम 


लापता शांति बाल मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल को ढूंढे शिक्षा विभाग...


प्रवेश नीतियों का खुला उल्लंघन, फर्जी हाजिरी से जमकर काली कमाई


प्रवेश सूची और नामांकन सूची के अंतर को नहीं पकड़ पाया बोर्ड...


कई वर्षों से केवल कागजों पर चल रहा स्कूल...


मान्यता नवीनीकरण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्त निरीक्षण अधिकारी एवं जांच दल ने आखिर जांच में क्या पाया...?


शांति बाल मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल को कौन संचालित कर रहा है और कहां...?


 


लापता शांति बाल मंदिर अनाधिकृत प्रवेश का अड्डा बना


इंदौर (ज्ञानेन्द्र पटेल)। माफियाराज को ध्वस्त करने के मामले में शासन-प्रशासन यूँ तो बड़े-बड़े दावे कर रहा है, परंतु इंदौर में ऐसे भी माफिया हैं जो वर्षों से जमे हुए हैं। उनकी तरफ कार्यवाही तो दूर सरकार आंख उठाने की हिम्मत भी नहीं कर पा रही है। शिक्षा विभाग में ये माफिया वर्षों से अपना मनमाना राज चलाते आ रहे हैं। सालों से बंद पड़े स्कूल के नाम पर हर साल कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। शिक्षा माफिया ने स्कूल को अनाधिकृत प्रवेश का अड्डा बना दिया है। एडमिशन कराने वाले ये वे स्कूल हैं, जिनके पास 10वीं एवं 12वीं की मान्यता नहीं है। फिर भी अपने यहां 10वीं 12वीं के छात्रों को प्रवेश देते है, उनका नामांकन शांति बाल मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल के नाम पर करवा देते हैं। ऐसे स्कूलों पर शिक्षा माफियाओं का हाथ और उनकी छत्रछाया रहती है। जिनका शिक्षा विभाग में अपना एक अलग वर्चस्व है। शायद इसलिए इतने सालों से महज कागजों पर चल रहे शांति बाल मंदिर को शिक्षा अधिकारी ढूंढ नहीं पाए हैं। पिछले एक दशक से बंद पड़े स्कूल के नाम पर अब तक हजारों छात्र परीक्षा दे चुके हैं। जबकि जिस पते पर यह यह स्कूल संचालित हो रहा है, वहां तीन मंजिला भवन में दुकानों के साथ परिवार निवास करता है।


 


आखिर शांति बाल हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों का एडमिशन करवाने वाले शिक्षा माफिया कौन है ?


शिक्षा नायक की टीम के द्वारा जब जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी से उकत विषय को लेकर चर्चा कि गयी तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कहा कि ऐसी खबरें तो अखबारों में लगती ही रहती है । आप हमें लिखित शिकायत दें, तब हम कार्यवाही करेंगे।


      जब इस घटना की शिकायत संयुक्त संचालक मनीष वर्मा से की गई तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया। शेष पृष्ठ 5 पर...