गुलमर्ग में पहले विंटर गेम्स 800 से अधिक खिलाडी उतरेंगे
गुलमर्ग। जम्मू-कश्मीर से पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद वहां पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स हो रहे हैं। यह खेल 7 से 11 मार्च के बीच गुलमर्ग में होंगे। इस इवेंट में देशभर के 800 से अधिक खिलाड़ी उतरेंगे। इसमें स्नो स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग, स्की माउंटेनियरिंग, आइस स्टॉक, स्नो रग्बी और स्नो बेसबॉल सहित 30 इवेंट होंगे। हिमालयन रीजन के खिलाड़ियों के लिए यह अपनी तरह का देश में होने वाला पहला बड़ा इवेंट है। इस तरह के आयोजन से विंटर गेम्स को लेकर एक माहौल बनेगाहर चार साल पर विंटर ओलिंपिक का भी आयोजन होता है। हमें अब तक इसमें कोई मेडल नहीं मिला है।
इस मौके पर खेल मंत्री किरन रिजिजू भी गांदरबल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय एकता शिविर में आकर काफी खुश हूं। अलग-अलग राज्यों से आया लोग कश्मीर के युवाओं से मिल रहे हैं। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है। रात में मशाल की रोशनी में स्कीइंग हुई I
वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में आदित्य ने 7 महाद्वीप में दौड़ पूरी की
अहमदाबाद । आदित्य राज वर्ल्ड मैराथन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने 7 दिन में 7 महाद्वीप में 7 मैराथन दौड़ीं। गुड़गांव के आदित्य ने चैलेंज की शुरुआत केपटाउन (द. अफ्रीका) से की। उन्होंने आखिरी मैराथन मियामी (अमेरिका) में खत्म की। चैलेंज के दौरान उन्होंने अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप और साउथ अमेरिका में मैराथन दौड़ी।
मैराथन में 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 27 पुरुष और 15 महिलाएं थीं। मैराथन खत्म करने के लिए 168 घंटे का समय मिलता है। आदित्य ने 164 घंटे में मैराथन खत्म कर लीं। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए करीब 32 लाख रुपए एंट्री फीस देनी होती है। आदित्य ने बताया, ये चैलेंज हर साल होती है और इसमें दुनिया के सारे बड़े एथलीट हिस्सा लेते हैं। यह 7 दिन या 168 घंटे में पूरी करना होता है। मैंने 164 घंटे में पूरी की। इसके लिए 7 दिन में पूरी दुनिया में सफर करना पड़ता है, जो बहुत थकाऊ होता है। मैं पहला भारतीय हूं, जिसमें इस चैलेंज में हिस्सा लेकर इसे पूरा किया है। हमने अपने सफर की शुरुआत केपटाउन से की। वहां खत्म करने के बाद अंटार्कटिका पहुंचे। मौसम बहुत खराब था। हमें मैराथन पूरी करने के लिए बहुत थोड़ा समय मिला था।
हमने रात 12 बजे ही मैराथन दौड़ना शुरू कर दिया। सुबह 7 बजे तक सभी की मैराथन खत्म हो गई थी। हमें सभी की दौड़ खत्म करने का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि सभी साथ में दूसरी जगह जाते हैं। अंटार्कटिका में माइनस 30 डिग्री तापमान था। हवा भी 50-60 किमी/घंटे की स्पीड से चल रही थी। ऐसे में सांस लेने तक में दिक्कत होती है। इसके बाद 13 घंटे का सफर कर हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। वहां रात 11 बजे पहुंचे और 12 बजे दौड़ना शुरू कर दिया। अगले दिन सुबह मैराथन खत्म करने के बाद 7 बजे दुबई के लिए निकल गए। वहां भी रात 11 बजे दौड़ शुरू की और अगली सुबह सबकी मैराथन खत्म हुई। खराब मौसम के कारण हमारा काफी समय बर्बाद हुआ, इसलिए हमें लग रहा था कि हम 7 दिन में चैलेंज पूरा नहीं कर पाएंगे। हालात ऐसे हो गए थे कि मैराथन पूरी करो, फ्लाइट में बैठो और अगले देश में पहंचो। आराम का तो समय ही नहीं मिला। दुबई के बाद मैड्रिड, फिर ब्राजील और अंत में मियामी में चैलेंज खत्म किया। ब्राजील में तो दोपहर 12 बजे 35-36 डिग्री तापमान में दौड़े।
'देवी' पर चोरी का आरोप
बालीवुड डेस्क।काजोल, नेहा धूपिया और श्रुति हासन स्टारर शॉर्ट फिल्म 'देवी' पर चोरी का आरोप लगा है। नोएडा की एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के स्टूडेंट अभिषेक राय का कहना है कि 'देवी' उनकी साढ़े पांच मिनट की फिल्म 'फोर' से काफी मिलती-जुलती है। अभिषेक ने इस संदर्भ में फेसबुक पर पोस्ट लिखी है I
अभिषेक ने लिखा है, यहां कुछ ऐसा है, जिसे मैं हर किसी के ध्यान में लाना चाहता हूं। दो साल पहले जब हम फिल्म स्कूल में थे, तब हमने अंडाकरी प्रोडक्शन के तले एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसका टाइटल 'फोर' थाइसमें एक बलात्कार पीड़िता का सामना एक कमरे में बैठी दूसरी पीड़िताओं से होता है। कल 'देवी' नाम की एक फिल्म लार्ज शॉर्ट फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड की गई, जिसमें हमारी फिल्म से बेहद समानता है। हमारी फिल्म का आधार भी यही थाअभिषेक ने आगे लिखा है. बेशक हमारी फिल्म एक स्टूडेंट फिल्म थी, जिसमें बहुत कम प्रोडक्शन डिजाइन. खराब ऑडियो और खराब स्टफ थाफिर भी यह हमारी अपनी कल्पना थीयह निष्ठुरता है। कैसे कोई किसी के आइडिया को उठाकर दावा कर सकता है कि यह उसका है। फिल्म (फोर) एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की बौद्धिक संपदा है। अभिषेक ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने इसे लेकर 'देवी' के मेकर्स से बात नहीं की है। लेकिन वे उनके और प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक्शन लेंगे। प्रियंका बनर्जी की कहानी और निर्देशन देवी की कहानी प्रियंका बनर्जी ने लिखी है और वे ही इसकी निर्देशक भी हैं। फिल्म में काजोल, नेहा और श्रुति के अलावा नीना कुलकर्णी, मुक्त बर्वे, संध्या मात्रे, रमा जोशी, शिवानी रघुवंशी और यश्वस्विनी दायमा भी नजर आ रही हैं।
तापसी की मेहनत देख हरिद्वार के स्कूल ने नाम बदला
बालीवुड डेस्क। 'सूरमा' और 'सांड की आंख' के बाद तापसी पन्नू जल्द ही एक अन्य स्पोर्ट्स ड्रामा 'रश्मि रॉकेट' में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग 26 मार्च से मुंबई में शुरू होगी। तापसी पिछले दो महीनों से हरिद्वार के एक स्कूल में इस फिल्म के लिए फिटनेस ट्रेनिंग ले रही थींजिसके बाद उस स्कूल ने अपने जिम का नाम उन्हीं के नाम पर रख दिया। स्कूल का कहना है कि उन्हें देख स्कूल के बच्चों को काफी ज्यादा प्रेरणा मिलीइस बारे में बताते हुए 'रश्मि रॉकेट' के डायरेक्टर आकर्ष खुराना ने कहा, 'हरिद्वार के उस स्कूल के स्टूडेंट्स तापसी की मेहनत को देख काफी ज्यादा प्रभावित थे, इसलिए स्कूल ने अपने जिम का नाम उनके नाम पर रख दिया। उनके मुताबिक 'अपनी स्टेमिना को बेहतर करने और एथलीट जैसा शरीर पाने के लिए तापसी वहां मैदान में रोजाना दो घंटे की ट्रेनिंग लेती थीं।'