मेगा ब्लॉक के चलते रतलाम-चित्तौड़गढ के बीच 4 ट्रेनें बंद

नीमच। शंभुपुरा से निम्बाहेड़ा के बीच बिछाई गई दूसरी लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम जारी है। इंटरलॉकिंग काम प्रभावित न हो इसके लिए रतलाम-चित्तौड़गढ के बीच 4 और ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला लिया गया है। मेगा ब्लॉक 23 से 29 फरवरी तक कर दिया गया है। इससे यात्रियों को अब रविवार से एक सप्ताह तक चित्तौड़गढ़ की तरफ जाने के लिए इंदौर-जोधपुर ट्रेन ही मिलेगी। इसके निकलने पर सड़क मार्ग से ही सफर करना पड़ेगाचित्तौड़गढ़-नीमच के बीच हो रहे दोहरीकरण कार्य में दूसरे चरण में शंभुपुरा-निंबाहेडा के बीच काम पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक चल रहा है।