इंदौर। स्मार्ट सिटी के तहत जयरामपुर से गोराकुंड चौराहे तक की 40 फीट चौड़ी सड़क को नगर निगम द्वारा 60 फीट चौड़ी किए जाने पर काम किया जा रहा है। अगस्त माह में इस रोड के आसपास स्थित मकानों-दुकानों को तोड़ने के बाद निगम ने 100 दिन में सड़क तैयार करने का दावा किया था।
रविवार को निगम अधिकारियों ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और 20 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। हालांकि निगम का यह दावा सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि सड़क निर्माण का काम अभी आधा भी पूरा नहीं हो सका है। वहीं यहां स्थित धार्मिक स्थलों को हटाने के लेकर भी अब तक कोई ठोस योजना तैयार नहीं की जा सकी है।
रविवार सुबह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ संदीप सोनी ने अन्य अधिकारियों के साथ इस सड़क का निरीक्षण किया। कार्य की सुस्त गति देख संबंधित एजेंसी को काम की गति बढ़ाने और 20 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए। निगम अधिकारियों के दौरे में रहवासियों ने सड़क निर्माण से आ रही परेशानियों की शिकायत की। ठेकेदार द्वारा फिलहाल यहां ड्रेनेज की पाइप लाइन डालने, पानी की पाइप लाइन बिछाने और पानी की निकासी के लिए स्ट्रॉम वॉटर का काम किया जा रहा है।