हसीन बालाओ के जाल मे फसते अधिकारी और नेतानगरी

हसीन बालाओ का  जाल...... इसमें निकलेंगे कई नेता नगरी और अधिकारियो के नाम दिनों दिन हनी ट्रेप मामले मे रोज नये खुलासे हो रहें है l इन ब्यूटी ब्लेकमेलर महिलाओ की गैंग ने अधिकारियो, नेताओ और उनके बच्चों तक को नहीं बक्शा इस गैंग ने दरिंदो की हवस मिटाने के लिये कई पड़ने वाली कॉलेज छात्राओं का भरपूर इस्तेमाल किया l जाँच जैसे जैसे आगे बड्ड रही है वैसे वैसे नाम उजागर होते जायँगे l कई नेताओं और अधिकारियो का भविष्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस मे छुपा है l