आईटीआई का करोडों में रिनोवेशन

 इंदौर। भारत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन चलाया जाता है। इन्दौर के नन्दानगर स्थित संभागीय आईटीआई इन्दौर में इन दिनों पुरानी बिल्डिंग का रिनोवेशन एवं नई बिल्डिंग का काम जोरों पर चल रहा है।



मार्च 2019 से शुरु हुए इस रिनोवेशन एवं नवनिर्माण के काम को 45 करोड़ की लागत से 2 साल मे पूरा करने का लक्ष्य है। नई बिल्डिंग में 60 सीटर गर्ल्स होस्टल, ऑटो मोबाइल वर्कशॉप के साथ लगभग 10 हजार स्के. फीट का 300 सीटर ऑनलाईन एक्सामिनेशन सेंटर भी होगा। सर्वेअर टूडे ट्रेनिंग ऑफिसर गौरव ने बताया कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की योजना के तहत् इस बिल्डिंग को पीथमपुर की ऑटो मोबाइल सेक्टर के हिसाब से बनाया जा रहा है। ताकि भविष्य में यहां पर बड़ी ऑटो मोबाइल कम्पनियां छात्रों को ट्रेनिंग देकर उनका प्लेसमेंट कर सके।


एडीबी की योजना एवं नवनिर्माण पश्चात बाहर की कम्पनियाँ भी आईटीआई से जुड़ेगी जिससे बच्चों को विभिन्न कम्पनियों के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। सेमसंग एवं मारूति वाले बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं एवं रायल एनफील्ड, महिन्द्रा और जगुआर से ट्रेनिंग के सिलसिले में बात चल रही है।